♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 में वृहद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा । जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को प्रात: 6 से 7:50 बजे तक जिला मुख्यालय पर ओलंपिक स्टेडियम में योग का विशेष आयोजन किया गया है । साथ ही आयुष विभाग की सभी संस्थाओं और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी योग दिवस मनाया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा, कृषि शिक्षा, पोलिटेक्निक, आईटीआई एवं सभी शासकीय व निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। साथ ही योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्य एवं आद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की सामूहिक कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। आमजन से इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की गई है ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में पल-प्रतिपल की समय सारिणी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । सभी सहभागीगण 21 जून को प्रात: 6 बजे से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे । अतिथिगण का आगमन प्रात: 6 बजे होगा और वे प्रात: 6:20 बजे उद्बोधन देंगे । मुख्य कार्यक्रम के अतिथि के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रात: 6:10 बजे होगा । इसके बाद सामान्य योग अभ्यास प्रात: 7 से 7:45 बजे तक होगा और प्रात: 7:50 बजे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »