♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाषा और समसामयिक विषय पर जोर दें विद्यार्थी : प्रो के.जी. सुरेश

एसीयू के जनंसचार विभाग में उन्मुखीकरण कार्यक्रम

भोपाल, 9 सितंबर। जनसंचार के किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए भाषा, समसामयिक विषयों पर पकड़ और समयबद्ध काम करने का अनुशासन ही मंत्र है। यह कहना है प्रोफेसर (डॉ) के.जी. सुरेश का। वे आज माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम था नवागत विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण। प्रोफेसर सुरेश ने पत्रकारिता की बिगड़ती भाषा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने विद्यार्थियों को भाषा को लेकर सजग रहने की नसीहत देते हुए कहा कि भाषा को ठीक करने के लिए साहित्य के संपर्क में रहना होगा। प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कहा कि आनेवाले समय में जनसंचार के क्षेत्र में तीन “वी’ प्रमुख हैं- वीडियो, व्यायस (आवाज़) और वर्नाकुलर यानी बोली। इन्हीं तीनों क्षेत्रों में जनसंचार का विकास होना है। इस मौके पर विद्यार्थियों की ओर से तैयार प्रायोगिक पत्र ‘ पहल ‘ का विमोचन भी किया गया।
जनसंचार विभाग में नवागत विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण का यह कार्यक्रम दो सत्रों में बंटा था। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विभाग के समस्त शिक्षकों और सहयोगी कर्मचारियों का परिचय विद्यार्थियों के साथ हुआ। इस दौरान विश्विद्यालय व विभाग के स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं सांस्कृतिक तथा अकादेमिक अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नवागत विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया साथ ही मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने प्रतीक चिह्न, शॉल और श्रीफल भेंटकर कुलगुरु का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ लाल बहादुर ओझा ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार, विभाग के समन्यक प्रदीप डहेरिया, डॉ उर्वशी परमार, डॉ गरिमा पटेल सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
+4
<img class="x16dsc37" role="presentation" src="data:;base64, ” width=”18″ height=”18″ />
<img class="x16dsc37" role="presentation" src="data:;base64, ” width=”18″ height=”18″ />
All reactions:

Kanchan Sinha, Sanjay Dwivedi and 17 others

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »