चौरई क्षेत्र में वट सावित्री पर्व पर अखंड सौभाग्य की कामना कर महिलाओं ने रखा व्रत वट वृक्ष की पूजा
चौरई : नगर में आज सुबह बट सावित्री पर्व मनाया गया है आज के दिन महिलाओ ने अखंड सौभाग्य की कामना कर व्रत रखी है व सावित्री सत्यवान के पूजन के साथ ही वटवृक्ष की पूजा व परिक्रमा करती है एवम पति की दीर्घायु के साथ ही परिवार की सुख-समृद्धि की कामना से महिलाएं वट सावित्री का पर्व मनाई है । आज के दिन महिलाओं ने सामूहिक वट वृक्ष की पूजन कर अखंड सौभाग्य की कामना करते हैं व्रत रखा है ।
इस अवसर पर नगर के पंडित राजेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया है कि शुभ संयोग व सुकर्मा योग में सुबह से व्रत का प्रारंभ किया है वहीं दोपहर में वटवृक्ष रख सामूहिक पूजन करते हुए 108 परिक्रमा करते हुए अखंड सौभाग्य की कामना के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना की है ।