♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चौरई संभाग के अंतर्गत 10 उपकेन्द्रों के मेन्टेनेंस के कारण आज विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

8 मई 2024 बुधवार को प्रात: 7 से 11 बजे तक

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि चौरई संभाग के अंतर्गत 8 मई 2024 को 132 के.व्ही. उपकेन्द्र चौरई की 33 के.व्ही. मेनबस के 10 उपकेन्द्रों का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है, जिसके कारण इन उपकेन्द्रों से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि आज 8 मई 2024 बुधवार को प्रात: 7 से 11 बजे तक 132 के.व्ही. उपकेन्द्र चौरई की 33 के.व्ही.मेनबस में लाईन मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण 132 के.व्ही. उपकेन्द्र चौरई से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके कारण चौरई संभाग अंतर्गत आने वाले 10 नम्बर 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चौरई, झिलमिली, बेलखेडा, कुण्डा, समसवाडा, बीझावाड़ा, सांख, पांजरा, आमगांव एवं धमनिया से विद्युत प्रदाय वाले ग्राम जिसमें चौरई शहर, झिलमिली, माचागोरा, बेलखेडा, कपुर्धा, समसवाडा, बीझावाडा, साख, कुण्डा, रामगढ, पांजरा, आमगांव व धमनिया के साथ ही संबंधित अन्य ग्रामों में भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इसके साथ ही 33 के.व्ही. जमुनिया एवं माचागोरा डेम फीडर के अंतर्गत आने वाले उच्चदाब विद्युत उपभोक्ता की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस मेन्टेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »