धू धू कर जला रावण,असत्य पर सत्य की हुई विजय
अखंड हिंदू वाहिनी सेना के तत्वाधान में स्टेडियम ग्राउंड चौरई में हुआ आयोजन
चौरई दशहरा मैदान में पहुंची महिलाएं उमड़ा आस्था का सैलाब भक्ति में गीतों ने बांधा समां
चौरई: नगर के स्टेडियम ग्राउंड में अखंड हिंदू वाहिनी सेना के तत्वाधान में विशाल दशहरा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यक्रम देखने महिलाएं पहुंची जहां पर बच्चे बुजुर्ग युवा ने पहुंचकर आस्था का सैलाब दिखाया । उपस्थित लोगों के बीच समां बांधने के लिए रामसेवक परिवार के सदस्यों द्वारा भक्ति में गीतों की प्रस्तुति दी गई । जिसमें एक से बढ़कर एक भक्ति गीत के साथ देशभक्ति गीत गाए गए एवं लोगों के अंदर उत्साह वर्धन किया गया है साथ ही गीतों पर श्रोता झूमते नजर आए इसी दौरान रंगीन आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही है तो वहीं उपस्थित लोगों के मध्य असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देते हुए रावण दहन भी किया गया है ।
तिरंगा यात्रा का दिया गया संदेश
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखंड हिंदू वाहिनी सेना की ओर से जितेंद्र बब्बी चौरे ने कहा है कि आगामी 18 सितंबर को तिरंगा यात्रा निकालकर चौरई स्टेडियम ग्राउंड से भोपाल पहुंचकर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा जाएगा । साथ ही बताया है कि अभी देश में जगह-जगह रेल हादसे हो रहे हैं तो कई जगह अप्रिय घटना करने की जानकारी मिल रही है यह कौन लोग हैं जो इस प्रकार की घटना कारीत कर रहे हैं की ओर संकेत करते हुए आगामी 18 तारीख को सभी को भोपाल पहुंचकर इनका विरोध करने के लिए आवाहन किया ।
संकल्प लेकर जाए का किया गया आवाहन
विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि आज आप रावण दहन के अवसर पर एक संकल्प लेकर जाए यह संकल्प स्वच्छता का हो पर्यावरण संरक्षण का हो या अपने अंदर सकारात्मक विचार से लोगों की मदद करने का हो को लेकर जाएं तभी आज रावण दहन सार्थक हो पाएगा।
ये रहे उपस्थित
रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र रघुवंशी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरे सुरेश शर्मा रामसेवक परिवार के वरिष्ठ दादा सोनी राजीव सोनी चंद्रभान सोनी गजेंद्र राय भाजपा युवा नेता मदन राय विनोद पाल अमित सोनी सुरेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे ।