एक पेड़ मां के नाम मै मातृशक्ति ने दिखाई ताकत: रोपी पोधे
अभियान बना जन अभियान
एक पेड़ मां के नाम अभियान का हो रहा व्यापक असर मध्य प्रदेश मै देखने को मिल रहा है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अभियान का आगाज किया जिसका असर गाव गांव शहर शहर देखा जा रहा है इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 5 लाख पौधे लगाए जाने क लक्ष्य रखा गया है इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद चौरई मै समजसेवी पत्रकारगण एवम् जनसामान्य के सहयोग से वार्ड नंबर 4 चार के आंगनबाड़ी परिसर में आज पौधारोपण किया गया
बी सी आई टी कंप्यूटर निदेशक व पर्यावरण प्रेमी रागिनी चौरसिया ने बताया कि इस प्रकार के छोटे छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण के संतुलन को आने वाले समय में कुछ हद तक प्रबंध करेंगे इस प्रकार के कार्यक्रम को जनांदोलन के रूप में बनाकर धराताल पर क्रियान्वयन करना होगा तब निश्चित ही हम आने वाले समय मै लक्ष्य के आसपास होंगे ओर यही प्रेरणा से हमारे आने वाले बच्चे भी करेंगे जिससे जनजागृति आएगी जिस प्रकार हम मै का ख्याल रखते है वैसे ही इनका रखना है
पेड़ लगाकर लक्ष्य पूर्ति से अभियान पूरा तो होगा परन्तु वास्तविकता से दूर नजर भी आएगा पेड़ पोधो का रोपण अकेले ना किया जावे बल्कि अपने माता पिता कि देखरेख जैसा नजरिया से आंकेंगे तभी अभियान को विकासात्मक मार्ग प्रशस्त होगा ऐसी मेरी भावना है उक्त उद्गार पार्षद अमित चौरसिया ने रखे
वहीं डाक्टर धर्मेंद्र जैन ने कोरोना काल के समय क जिक्र करते हुए बताया कि कोरॉना समय मै ही लोगो को पर्यावरण संतुलन बनते दिखा जो अदभुत अकल्पनीय था यह वही समय था जब लोगो ने पर्यावरण को नजदीक से जाना और संतुलन प्रक्रिया को समझा था जिसने अभाश दिलाया कि पेड़ लगाना कितना जरूरी है
इसी प्रकार इस अभियान का संदर्भ भी साकार करना हमारा दायित्व है शासन द्वारा जो लक्ष्य एक पेड़ मा के नाम जिसमे 5लाख पोधों को लगाना है जिसमे 500 पेड़ो को चौरई मै लगाने कि जनभागीदारी दिख रही है निश्चित ही हम संदर्भ के अनुसार लक्ष्य को प्राप्त करेंगे उक्त विचार कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभय राज सिंह ने रखे
वहीं चौरई मै इस कार्य कि प्रशंशा लोगो कि जुबान पर सहज ही दिखती नजर आती है लोग यहां तक कहते है कि इस प्रकार के अभियान को जन जन तक प्रचारित कर चौरई के लिए जन अभियान बनाने क बेहतर संकल्प जो देवांश ठाकुर योजना प्रभारी ने किया है इस प्रकार के अभियान से चौरई के आमजन सहज ही जुड़ते नजर आ रहे है और योजना प्रभारी देवांश ठाकुर के कार्यों कि चारो ओर सराहना की जा रही है इस जनजागृति के कार्यों से नगर पालिका के प्रयास को बेहतर बताया जा रहा है
धूप में मेरे सर पर कोई साया होता
काश मैने भी एक पेड़ लगाया होता यह पंक्ति वरिष्ठ समाजसेवी व साहित्यकार संजय जैन सुकांत ने पंक्ति के माध्यम से समाज को प्रेषित किया ओर पेड़ पौधों को लगाकर उनके संरक्षण के संबंध मै कहा
उक्त कार्यक्रम मै पत्रकार श्याम चौरसिया ,राहुल वर्मा ,योगेंद्र मोहरसिया ,सूमेर साहू , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता सिरोहिया,मालती चौरसिया किरण चौरसिया दीक्षा चौरसिया सुरभी चौरसिया अंबिका चौरसिया संध्या चौरसिया आशीष चौरसिया कपिल चौरसिया गोपाल चौरसिया आकाश पवार के साथ
अभियान मै महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही जिससे इस कार्यक्रम को एक नई दिशा नारी शक्ति के माध्यम से देखने को मिली जो चर्चा का विषय रही और जिसकी सराहना कि जा रही है ।