एक्सीलेंस स्कूल छिंदवाड़ा में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को जिले से 320 टीमें लेंगी हिस्सा
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा के अध्यनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित तथा जागरूक करने के उद्देश्य से “मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 जुलाई 2024 को आयोजित की गई है। पर्यटन क्विज में भाग लेने के लिए छिंदवाड़ा में 320 टीमों का पंजीयन हुआ है, पंजीयन के क्रम में छिंदवाड़ा प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिला स्तरीय विजेता टीम प्रतियोगिता के दूसरे चरण में राज्य स्तरीय प्रतियेागिता में भाग लेगी।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई 2024 को एक्सीलेंस स्कूल छिंदवाड़ा में आयोजित होगी। जिले से 320 टीमों का पंजीयन हुआ है। जिले भर के शहरी व ग्रामीण अंचल के स्कूलों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यहाँ उचित व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शुरू होगी, सभी टीमों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। स्पर्धा दो राउंड में होगी तथा प्रतियोगिता के मल्टीमीडिया राउंड को इस बार और रोचक बनाया गया है। क्विज प्रतियोगिता के लिए क्विज मास्टर नियुक्त किए गए हैं और प्रतियोगिता में जिले के पर्यटन से जुड़े सवाल विद्यार्थियों से किए जाएंगे। विजेताओं को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। जिले के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाएंगे।