♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एमपी टास्क छात्रवृत्ति को लेकर अनविभागीय अधिकारी चौरई ने ली प्राचार्यो की बैठक

विकासखंड चौरई के समस्त शासकीय/आशाकीय संस्थाओं के प्राचार्य

चौरई आज चौरई में अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा ने जिला कलेक्टर शैलेश सिंह के निर्देशानुसार एमपी ट्रांस छात्रवृत्ति को लेकर एसडीएम सभा कक्ष चौरई में विकासखंड चौरई के समस्त शासकीय/आशाकीय संस्थाओं के प्राचार्य, संकुल प्राचार्यो, बीआरसी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी की सामूहिक बैठक आहुति की। अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा ने एमपी टास्क छात्रवृत्ति को गंभीरता से लेकर समस्त प्राचार्य को कहा यदि छात्रवृत्ति के आवश्यक दस्तावेजों की परेशानी जा रही है तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। सकारात्मक विचारों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा ने सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी प्राचार्य से समय सीमा पर छात्रव्रती पूर्ण करने के लिए कहा। आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डिजिटल जन्म प्रणाम पत्र मे सुधार के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को सहयोग के लिए आदेशित किया। एमपी टास्क छात्रवृत्ति को लेकर विकासखंड की समस्त प्राचार्य से वन टू वन बात की।  

पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले भर के प्राचार्य की बैठक छिंदवाड़ा में ली गई थी, जहां भी एमपी टास्क साइकिल वितरण, इंस्पायर अवार्ड, पुस्तक वितरण सहित शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने को लेकर चर्चा की गई थी। पेंडिंग कार्य पूर्ण करने के लिए आदेशित किया था। छात्रवृत्ति सैंक्शन की सबसे बड़ी समस्या छात्रों के समस्त दस्तावेजों में असमानता है। किसी के आधार कार्ड मे तो किसी के जाती प्रणाम पत्र मे, देखा गया है। शिक्षक छात्रों के घर भी कई बार जाते है किन्तु पालक दस्तावेज की त्रुटि सुधार को लेकर बचते नजर आते है, वह जानते हैं कि यदि हमने नहीं कराया तो शिक्षक स्वयं ही करवाएगा और विभाग पूरा ठीकरा कर्मचारिओं पर फोड़ता है। पालक एवं छात्र यह जानते हैं कि एक दिन परेशान हो कर कर्मचारी खुद हमारे पास चलकर आएंगे और हमारे दस्तावेजों को बनवाएंगे। चौरई में विगत कई महीनो से आधार कार्ड सेंटर बंद थे, जहां पर ना तो आधार कार्ड बनते थे ना ही आधार कार्ड का अपडेशन कार्य होता था। लोगों आधार कार्ड के किसी भी कार्य के लिए चांद या छिंदवाड़ा पर आश्रित होना पड़ता था, विगत तीन माह से चौरई में आधार सेंटर शुरू हुआ है जिसके कारण लोगों को आधार कार्ड के अपग्रेडेशन एवं बनाने की समस्या छुटकारा मिला है। बैठक मे मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के बघेल, बीआरसी विजय पवार,सी एम राइस संकुल प्रचार्य रामजी वर्मा, महेंद्र अवस्थी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »