ग्राम बम्हनी रैय्यत में पेसा एक्ट ग्राम सभा का हुआ आयोजन
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में पेसा ब्लॉकों की ग्राम सभा में पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खिड़की कनेरी के ग्राम बम्हनी रैय्यत में गत दिवस पेसा एक्ट ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पेसा मोबिलाईजर सुश्री अनिता तुमडाम द्वारा पेसा एक्ट की जानकारी दी गई और समितियों के कार्यो के बारे में बताया गया।
मादक पदार्थ नियत्रंण पर चर्चा की गई और शराब, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, भांग आदि के सेवन न करने व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर उपद्रव मचाने पर नियत्रंण के लिये ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। सभी ग्रामवासियों ने अपनी सहमति दी। ग्राम सभा में बताया गया कि पेसा एक्ट समितियों के माध्यम से कुछ विशेष नियम बनाए गए है, जिसकी अवहेलना करने पर आर्थिक दंड 1000 रूपये व कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है।
साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया, जिसमें जैविक खेती करने, सिकल सेल एनिमिया के बारे में, समग्र ई-केवायसी करने आदि पर चर्चा की गई व शेष रह गए हितग्राहियों को ई-केवायसी करने के लिए कहा गया।
ग्राम सभा में ग्राम सभा अध्यक्ष श्री समरू तुमडाम, सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, पेसा मोबिलाईजर, और पेसा एक्ट समितियों के सभी सदस्य उपस्थित थे।