हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल की पूरक परीक्षायें क्रमश: 8 एवं 10 जून से
पूरक परीक्षाओं के संबंध में कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल पूरक परीक्षा 2023-24 की परीक्षायें क्रमशः 08 एवं 10 जून 2024 से जिले में मण्डल द्वारा स्थापित विकासखण्ड मुख्यालय स्थित 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
मण्डल पूरक परीक्षा की गोपनीय सामग्री 06 जून 2024 को कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री जी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में तथा समन्वयक संस्था प्राचार्य श्री अवधूत काले के नेतृत्व में समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा से जिले में स्थापित सभी 12 मण्डल पूरक परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को वितरित की गई। गोपनीय सामग्री का परिवहन निर्धारित वाहनों से किया जाकर परीक्षा गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्रों के निकटतम थानों में सुरक्षा के अधीन रखी गई। मण्डल पूरक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिये गोपनीय सामग्री थानों/चौकी से निकालते समय एवं परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र खोले जाने तक उपस्थिति दिये जाने एवं मण्डल के निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने के लिये नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित किया गया। ई-गवर्नेस श्री अतुल शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा सभी कलेक्टर प्रतिनधियों को पी.पी.टी. के माध्यम से उनके दायित्यों व कर्तव्यों से परिचित कराते हुये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा संचालन के लिये उपयोग किये जाने वाले “एप” से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।
सत्र 2023-24 की मण्डल पूरक परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले जिले के विद्यार्थियों की विकासखण्डवार संख्या विकासखंड छिंदवाड़ा के शासकीय आदर्श मल्टीपर्पज हायर सेकण्डरी स्कूल छिंदवाड़ा के हायर सेकण्डरी के विद्यार्थियों की संख्या 352, शासकीय एमएलबी गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल छिंदवाड़ा के हाई स्कूल के 602 व हायर सेकण्डरी के 292, शासकीय एलबीएस हिन्दी हायर सेकण्डरी स्कूल पांढुर्णा के हाई स्कूल के 304 व हायर सेकण्डरी के 337, शासकीय आदर्श गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल परासिया के हाई स्कूल के 440 व हायर सेकण्डरी के 415, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल सौंसर के हाई स्कूल के 236 व हायर सेकण्डरी के 224, शासकीय नंदलालसूद हायर सेकण्डरी स्कूल जुन्नारदेव के हाई स्कूल के 343 व हायर सेकण्डरी के 268, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल तामिया के हाई स्कूल के 347 व हायर सेकण्डरी के 278, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मोहखेड़ के हाई स्कूल के 229 व हायर सेकण्डरी के 223, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बिछुआ के हाई स्कूल के 147 व हायर सेकण्डरी के 155, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल चौरई के हाई स्कूल के 294 व हायर सेकण्डरी के 338, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल अमरवाड़ा के हाई स्कूल के 317 व हायर सेकण्डरी के 382 और शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल हर्रई के हाई स्कूल के 224 व हायर सेकण्डरी के 248 इस प्रकार हाईस्कूल के कुल 3483 व हायर सेकण्डरी के कुल 3612 विद्यार्थी शामिल है ।