जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के रिसोर्स पर्सन की बैठक संपन्न
पर्यटन स्थलों की सफाई, सुरक्षा और प्रचार पर हुआ विचार-विमर्श
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद की रिसोर्स पर्सन समिति की बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई ।
बैठक में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को स्थानीय हस्तशिल्प से जोड़ने, पर्यटन स्थलों पर सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और सोशल मीडिया पर पर्यटन स्थलों का प्रचार करने, जिले की सीमाओं और प्रमुख स्थानों पर जानकारी देने वाले बोर्ड लगाने, जिसमें पर्यटन स्थलों, होम स्टे की जानकारी आसानी से मिल सके आदि पर विचार-विमर्श किया गया ।
जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद की रिसोर्स पर्सन समिति का गठन किया है, जो पर्यटन के क्षेत्र सहित कला-संस्कृति, खेल, हस्तशिल्प, लोकनृत्य, रंगकर्म आदि के विकास पर कार्य करेगी। समिति की पहली बैठक के बारे में नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि छिंदवाड़ा के विस्तृत इतिहास, प्रमुख पर्यटन स्थलों, एतिहासिक व पौराणिक महत्व के स्थानों, मेलों-धार्मिक स्थलों, जनजातीय महत्व सहित कई विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा छिंदवाड़ा में पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। छिंदवाड़ा पर्यटन से जुड़ी पंच लाइन बनाने और छिंदवाड़ा गीत बनाने के लिए भी सुझाव भी मांगें गए। पर्यटन स्थलों के ब्रोशर प्रकाशित करवाने और सभी वॉटर फॉल पर सुरक्षा के इंतजाम पर भी चर्चा हुई।
बैठक में नोडल अधिकारी श्री राजपूत, पर्यटन प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी, रिसोर्स पर्सन सर्वश्री नागेंद्र गढ़ेवाल, विजय आंनद दुबे, ओम प्रकाश सोनवंशी नयन, रोहित रुशिया, पवन श्रीवास्तव, हेमंत झा, मोहित सुर्यवंशी, भावना डहेरिया, अरविंद भट्ट, हिमांशु जयसवाल, विजय बंदेवार, बादल भारद्वाज, रीना साहू, दुर्गेश यदुवंशी उपस्थित थे।