जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में 23 जून को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन
परीक्षा केन्द्रों में समुचित सफाई व पेयजल व्यवस्था और विद्युत सप्लाई तथा जिला कोषालय में विद्युत सप्लाई निरंतर रूप से जारी रखने के निर्देश
म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 23 जून को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक 2 सत्रों में प्रदेश के सभी 55 संभाग/जिला मुख्यालय पर ओ.एम.आर.आधारित पध्दति से राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया है । छिंदवाड़ा जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें 5263 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे द्वारा आयोग के निर्देशों के परिपालन में इस आयोजित परीक्षा के लिये जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा केन्द्रों में समुचित सफाई व पेयजल व्यवस्था और विद्युत सप्लाई निरंतर रूप से जारी रखे जाने के निर्देश आयुक्त नगरपालिक निगम और अधीक्षण यंत्री म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को दिये गये हैं। साथ ही जिला कोषालय छिंदवाड़ा में भी प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक विद्युत सप्लाई व्यवस्था निरंतर सुचारू व सुदृढ़ बनाये रखे जाना एवं किसी अभ्यर्थी का आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में परीक्षार्थियों के लिये सिविल सर्जन छिंदवाड़ा को एक मेडिकल टीम सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।