जिले के 2 ग्राम बेलनीढाना व परसोली की आबादी क्षेत्र का नक्शा एवं अधिकार अभिलेख तैयार किये जाने के लिये सर्वेक्षण की अधिसूचना जारी
जिला सर्वेक्षण अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की तहसील जुन्नारदेव के ग्राम बेलनीढाना और तहसील चांद के ग्राम परसोली की आबादी क्षेत्र का नक्शा एवं अधिकार अभिलेख तैयार किये जाने के लिये सर्वेक्षण की अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 14 में अन्तर्विष्ट उपबन्धों के अनुसरण में छिंदवाड़ा जिला सर्वेक्षण अधिकारी ने यह घोषित किया है कि आयुक्त भू-अभिलेख मध्यप्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना 29 सितंबर 2023 जो कि राजपत्र में प्रकाशित की गई है जिसमें ग्राम का आबादी क्षेत्र भू-सर्वेक्षण के अधीन अधिसूचित किया गया है। भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा जिसमें सभी खातेदारों के नाम, उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किए जाएंगे। उन सभी व्यक्तियों से जो कि प्रभावित हो सकते हैं, यह अपेक्षा की गई है कि वे इस सर्वेक्षण संक्रियाओं के दौरान अपने क्षेत्र में उपस्थित रहें तथा अभिनियोजित कर्मचारियों को सहयोग करें तथा भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशों, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं। यह समस्त सम्पत्ति धारकों के हित में होगा।