जिले के 2 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया अन्य शाखाओं का प्रभार एवं कार्य
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी के प्रसूति अवकाश पर जाने एवं परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल के प्रशिक्षण में जाने के कारण कार्यालय के विभागीय कार्य के सुचारू संचालन के लिये अधिकारियों को आवंटित शाखाओं का प्रभार उन्हें आवंटित कार्य के साथ ही आगामी आदेश पर्यन्त अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
संयुक्त कलेक्टर छिंदवाड़ा श्रीमती ज्योति ठाकुर को अतिरिक्त रूप से प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी भू-प्रबंधन शाखा छिंदवाडा, भू-अभिलेख शाखा के आहरण-संवितरण सबंधी अधिकार उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, प्रभारी अधिकारी रीडर शाखा (कलेक्टर न्यायालय), जिला अल्पबचत अधिकारी छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी सामान्य अभिलेखागार, प्रभारी अधिकारी पेंशनर्स कल्याण एवं कर्मचारी कल्याण, प्रभारी अधिकारी जिला पेंशन कार्यालय छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी ब्रिस्क, जिला चिकित्सालय का प्रति सप्ताह निरिक्षण छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी शासकीय महिला पॉलिटेकनिक महाविद्यालय, प्रभारी शासकीय पॉलिटेकनिक कालेज खिरसाडोह, प्रभारी अधिकारी केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 1 एवं 2 छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी लोक सेवा गारंटी अधि./ई-गर्वेनेंस सोसायटी, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, प्रभारी अधिकारी, एनआईसी एवं कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार के अंतर्गत भू-अभिलेख शाखा के कंटीजंसी मद से 50000 रूपये के देयक स्वीकृत करना, भू-अभिलेख शाखा के लिये 50000 रूपये की स्टेशनरी के देयक स्वीकृति के अधिकार तथा भू-अभिलेख स्थापना अंतर्गत, तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के 30 दिवस तक के अर्जित/चिकित्सा स्वीकृत करना एवं भू-अभिलेख शाखा से सबंधित प्रपत्रों के मुद्रण हेतु 30000 रूपये तक के वित्तीय अधिकार आदि शाखाओं का अतिरिक्त प्रभार एवं अन्य कार्य सौंपे गये हैं ।
इसी प्रकार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री रमेश कुमार मेहरा को अतिरिक्त रूप से प्रभारी अधिकारी जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी आवक-जावक शाखा छिंदवाडा, सत्यप्रतिलिपि, शपथ-पत्र सत्यापन कार्य, प्रभारी अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण शाखा छिंदवाडा, प्रतिसप्ताह जिला चिकित्सालय का निरिक्षण, प्रभारी अधिकारी आई.टी.आई. छिंदवाडा, जिला जनगणना अधिकारी छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी शहरी विकास अभिकरण छिन्दवाडा, प्रभारी अधिकारी लोक अभियोजन शाखा, प्रभारी अधिकारी ड्रग लायसेंस, खाद्य एवं औषधी प्रशासन, प्रेस रजिस्ट्रीकरण एवं न्यू एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना, प्रभारी अधिकारी जिला जेल छिंदवाडा, प्रभारी अधिकारी आडिट शाखा, राहत शाखा व जीएमएफसी एवं महालेखाकार के अंकेक्षण टीपो का निवर्तन आदि शाखाओं का प्रभार एवं अन्य कार्य सौंपे गये हैं।