जिम्मेदार मर्दानगी पर हुआ प्रशिक्षण
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम
पांढुर्णा :- कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा जिला पांढुर्णा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बालको के विरुद्ध होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम “जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा रोकथाम मध्य प्रदेश पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बालको एवं महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व जागरूकता तथा स्वावलंबन हेतु सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत नगर एवं ग्राम रक्षा समितियां के क्षमता विकास के लिए जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा रोकथाम प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
**श्री अजय देव शर्मा कलेक्टर पांढुर्णा द्वारा उध्दबोधन में कहा गया – महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम एवं कोई भी समाज मे अपराध घटित न हो जिसके लिए नगर/ ग्राम रक्षा समिति के एवं ग्राम में समस्त नगरिकों को जागरुक करें जिससें महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध घटित करनें वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सकें इसके साथ ही ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के लोगो को हर समय कंधा से कंधा मिलाया है ।
श्री सुन्दर सिंह कनेश पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा द्वारा उध्दबोधन में कहा – श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति का अभिवादन किया गया जिसके बाद कार्यक्रम में बताया गया कि सामुदायिक पुलिंसिंग का मतलब है अपराधो को कैसे नियत्रित कर सकते है इसके लिए ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति अपने ग्राम एवं नगर में महिलाओं, बच्चो के साथ होने वाले वाले यौन अपराधों की रोकथाम के लिए आपको अपने घर से यह अभियान की शुरुवात करना होगा । गुड टच-बेड टच के बारे में विस्तार से बताया गया ।
श्री शिवेन्द्र सिह तोमर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पांढुर्णा द्वारा म.प्र. ग्राम तथा नगर रक्षा समिति विधेयक 1999 तथा भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता की नवीन धाराओं के संबंध में जानकारी दी गयी । श्री श्याम चौरसिया विचारक एवं समाजसेवी द्वारा भी संबोधित किया गया जिसमें हम बदलेंगें युग बदलेगें नगर /ग्राम रक्षा समिति के युवा सदस्यो को प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम के समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नीरज कुमार सोनी द्वारा महिलाओं एवं बालको, जेण्डर के विरुद्ध होने वाले हिंसा, यौन अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के नियमों को ग्राम रक्षा समिति /नगर रक्षा समिति के सदस्यों को घर व समुदाय में महिलाओं एवं बच्चों के साथ किसी भी तरह का भेद नहीं करने महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाली हिंसा एवं लैंगिक हिंसा का विरोध करने तथा उसकी रोकथाम हेतु तत्पर रहकर संपूर्ण भूमिका निभाने एवं को सहयोग करने की शपथ दिलाई गई ।
नोडल अधिकारी **श्रीमान नागर साहब ने बताया ** ग्राम रक्षा एवं सुरक्षा समिति नगर एवं ग्रामों में चौकन्नी होकर किस तरीके से कम करें ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके एवं समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे महिला हिंसा एवं बाल अपराध को कम किया जा सके एवं समाज का निर्माण किया जा सके
संपूर्ण कार्यक्रम में श्रीमान अजय देव शर्मा जिला कलेक्ट पांढुर्णा, श्रीमान सुन्दर सिंह कनेश पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार सोनी जिला पांढुर्णा, कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री डी.व्ही.एस नागर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौसर, श्री ब्रजेश कुमार भार्गव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांढुर्णा, श्रीमति अनिता सिवड़े रक्षित निरीक्षक पांढुर्णा, निरी, संध्या रानी सक्सेना प्रभारी महिला प्रकोष्ट पांढुर्णा, निरी.अजय मरकाम थाना प्रभारी पांढुर्णा, निरी.जितेन्द्र यादव थाना प्रभारी लोधीखेडा, निरी.ए.बी. मर्सकोले थाना प्रभारी सौसर, निरी.रुपलाल उइके थाना प्रभारी मोहगॉव , श्री शिवेन्द्र सिह तोमर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पांढुर्णा,प्र.आरक्षक हनुमान प्रजापति, श्रीमति कंचन विजय कुमार ईशपुनिया विचारक एवं समाजसेवी, श्री श्याम चौरसिया( संगिनी सोसाईटी फॉर बेलफेयर), प्रति बालाराव( पुरुषार्थ शिक्षा समिति) , श्री नितेश डेहरिय़ा (जनमंगल संस्थान ), श्री योगेन्द्र मोहरिया ( प्रगति मल्टीडाइमेंशन सोसाइटी छिंदवाडा) एवं नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य, महिलाएं स्कुली छात्र-छात्राएं एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा जिसें आरक्षक अखिलेश हिगवें,द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया ।