जनपद कार्यालय में कार्यक्रम के माध्यम से बांटे जाएंगे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में चयनित दिव्यांगों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा ।
जिसके संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ तरुण रांगढाले ने मीडिया को जानकारी देकर बताया है कि जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित रमेश दुबे की उपस्थिति में 6 फरवरी 2024 को चिन्हाकित किए गए दिव्यांग जनों को एलिम्को की ओर से दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा जिसको लेकर जनपद कार्यालय में तैयारी चल रही है । कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 89 ग्राम पंचायत के दिव्यांग हितग्राही सम्मिलित होंगे जिन्हें कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों के लिए शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी ।