कैसे होगा “मैं हूं अभिमन्यु अभियान सार्थक” जब बस स्टैंड में खुलेआम छलकेंगे जाम
नवरात्रि पर्व पर भी नहीं लग पा रहा लगाम शराब दुकान के ऊपर खुले में छलक रहे जाम
नवरात्रि पर्व पर भी नहीं लग पा रहा लगाम शराब दुकान के ऊपर खुले में झलक रहे जाम रहवासी हो रहे परेशान पुलिस से कर रहे शिकायत नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान ।
चौरई : मैं हूं अभिमन्यु अभियान अंतर्गत बस स्टैंड समीप अस्थाई चौकी बनाई गई है जहां शाम के वक्त एसडीओपी के साथ थाना प्रभारी बैठकर स्थितियों का जायजा लेते पर जाम छलकाने वालों का इस पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा जो नगर के आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसे ही जब स्कूल के लगने एवं छूटने का समय होता है तब भी यहां पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र होती है के बावजूद भी जाम छलकाने वालों का सिलसिला इसी क्रम में जारी रहता है उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि यहां पर स्कूली छात्राएं छोटे-छोटे बच्चे एवं बस से उतरने वाले यात्री आते जाते है ।और लोग पूरे परिसर में जहां मन चाहे वहां खुलेआम जाम छलकाते नजर आते । वहीं कुछ लोगों को ज्यादा हो जाती है तो वहीं वह गिरते-पड़ते भी परिसर में ही सो जाते हैं ऐसा मामला आए दिन यहां पर बना रहता है पुलिस के द्वारा यहां पर स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जाती लेकिन उसके बावजूद भी यहां का वातावरण ऐसा ही बना रहता है कहने का मतलब है कि यहां पर कोई खौफ ही नहीं बीते दिनों पूर्व आसपास के दुकानदारों द्वारा मौके की स्थिति को लेकर लिखित शिकायत भी की गई थी और निर्मित स्थिति की जानकारी दी गई थी साथ ही आए दिन हो रहे विवाद का भी उल्लेख किया गया था लेकिन इस पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।