कचरा फेंकने के बात पर महिला से विवाद कर की अंधाधुंध पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार प्रेस रिलीज की जारी
चौरई थाना अंतर्गत कापुरदा चौकी के ग्रेटिया ग्राम में बाडी में कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया । विवाद में ग्राम के राधेश्याम रघुवंशी द्वारा आदिवासी महिला कृष्णाबाई की लकड़ी से जमकर पिटाई कर दी गई जिसमें कृष्णा को गंभीर चोट आई है जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है ।
घटना के संबंध में पुलिस ने मीडिया को जानकारी में बताया है कि 3 जून को राधेश्याम रघुवंशी की माँ प्रागो बाई रघुवंशी बाडी में कचरा डाल रही थी तभी कृष्णा भाई ने कचरा डालने से मना करी तो इस बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हो गया विवाद के दौरान राधेश्याम रघुवंशी ने पहुंचकर कृष्णा बाई उईके को मार दिया जिससे कि कृष्णा बाई को गंभीर चोट आई पुलिस ने कृष्णा बाई की शिकायत पर आरोपी राधेश्याम रघुवंशी के विरुद्ध धारा 294 323 506 ता हि 3(1) द ध 3(2) व्ही क एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया ।
घटना पर एक सप्ताह के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से फरियादी के द्वारा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री महोदय को ज्ञापन देकर एवं मीडिया में लाकर कार्यवाही करने की मांग की गई मामले पर पुलिस अधीक्षक खत्री ने फरियादी को आई चोट के वीडियो एवं रिपोर्ट को देखकर मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी सौरभ तिवारी थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित कर आदिवासी महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी राधेश्याम पोहप सिंह रघुवंशी उम्र 34 साल निवासी ग्रेटिया को शो नोटिस 73/24 धारा 151 जफर के तहत गिरफ्तार किया साथ ही राधेश्याम रघुवंशी को प्रतिबंधित करने हेतु पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड होने से धारा 110 जा फो की कार्यवाही की गई ।
छोटी सी बात को लेकर महिला की पिटाई आई गंभीर चोट जिला अस्पताल में किया भर्ती आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ।