खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों का अवैध भंडारण
परिवहन एवं विक्रय पाये जाने पर 283800 रूपये की सामग्री की गई जप्त
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गीतराज गेडाम, श्री सुमित चौधरी, श्री आलोक काछी, श्री सरफरोज खान के संयुक्त जांच दल द्वारा आज गांगीवाड़ा परासिया रोड स्थित श्री नरेश साहू पिता श्री दशरथ साहू निवासी गांगीवाड़ा के आवास की आकस्मिक जांच की गई। जांच में आवासीय मकान के सामने वाले कमरे में 21 नग खाली एवं 21 नग भरे इस प्रकार कुल 42 नग घरेलू गैस सिलेण्डर अवैध रूप से भण्डारित कर अवैध विक्रय किये जाने के कारण 42 नग घरेलू गैस सिलेण्डरों को विधिवत जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया। जप्तशुदा सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 108800 रूपये है।
इसी प्रकार जांच दल द्वारा खुटिया रोड ग्राम उमरिया ईसरा में टाटा वाहन क्रमांक एमपी 20 एल बी में श्री शिशुपाल पिता श्री तोडलाल पाल निवासी वार्ड क्रमांक-12 छिन्दवाडा द्वारा वाहन में अवैध रूप से 31 नग (24 भरे तथा 7 खाली) घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध परिवहन विक्रय एवं भंडारण पाये जाने पर इस 31 नग घरेलू गैस सिलेण्डर को मय वाहन के जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया। जप्तशुदा सामग्री की कीमत लगभग 175000 रूपये है। इस प्रकार आज खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पाये जाने पर कुल 283800 रूपये की सामग्री जप्त की गई।