कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की पहल शा.पी.जी.कॉलेज में शुरू हुई पीएससी की कक्षाएं
जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भारत घई और एडीएम श्री बोपचे ने किया रोजगारोन्मुखी और पीएससी प्रशिक्षण का शुभारंभ
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की पहल और निर्देशन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में पीएससी की निःशुल्क कक्षाएं आज से शुरू की गईं।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत रोजगारोन्मुखी व्यक्तित्व विकास सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण और कलेक्टर छिंदवाड़ा की पहल पर जनभागीदारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में एमपी पीएससी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.नंदा हल्दे, जनभागीदारी समिति सदस्य श्री अरुण गदरे, श्री तरुण सोनी, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल डॉ.पी. एन.सनेसर, डॉ.टीकमनि पटवारी और महेंद्र साहू सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे ।
विद्यार्थियो का मार्गदर्शन करते हुए अपर कलेक्टर श्री बोपचे ने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, प्राध्यापकों और विषय विशेषज्ञों के माध्यम से शासकीय पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है । वर्तमान में 250 विद्यार्थियों ने इन कक्षाओं के लिए पंजीयन करा लिया है। जिले का इच्छुक विद्यार्थी इन निःशुल्क कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं। पीएससी की ये कक्षाएं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रथम तल में बने कॉन्फ्रेंस हॉल में सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। प्रो. डॉ. पी. एन. सनेसर को इन कक्षाओं के संचालन के लिए संयोजक बनाया गया है। इच्छुक विद्यार्थी डॉ. सनेसर से संपर्क कर इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना पंजीयन करा सकते हैं।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई ने कहा की विद्यार्थियो के हित में जिला प्रशासन की ये पहल सराहनीय है । इसमें जनभागीदारी समिति द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा । साथ ही विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है । स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर ने जानकारी देते हुये बताया कि इसके अंतर्गत साक्षात्कार कौशल, सही तरीके से रिज्यूम बनाना, औपचारिक पहनावा, भाषा कौशल आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । स्नातक और पीजी कक्षाओं से लोकेश सनोडिया, अभिषेक साहू, दिव्या परिहार, मिताली ने इस पहल के लिये कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।