♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से जिले के विद्यार्थियों के लिए हिंदी में उपलब्ध हुईं नीट और जे.ई.ई. की पुस्तकें

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क जेईई-नीट की तैयारी के लिए सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रतिदिन एक पीरियड कक्षा का संचालन किया जा रहा है।

May be an image of 4 people and text

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। जेईई-नीट की तैयारी के लिए अधिकांश स्टडी मटेरियल अंग्रेजी में उपलब्ध है, इस संबंध में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की परेशानी को समझते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने एलन (Allen) कोचिंग संस्थान से समन्वय कर इन विद्यार्थियों के लिए हिंदी में जेईई-नीट परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें मंगवाई हैं।

आज समय सीमा की बैठक के दौरान उन्होंने इन पुस्तकों के कुछ सेट जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल और उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य को प्रदाय किए। उन्होंने ये पुस्तकें विद्यालय की लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय की लाइब्रेरी में ये पुस्तकें पढ़ सकेंगे। क्रमशः सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ये पुस्तकें बुलवाई जा रही हैं। पुस्तक वितरण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल और एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »