♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलेक्टर श्री सिंह ने किया फसलों का निरीक्षण व कृषकों से संवाद

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिकों और अन्य जिला अधिकारियों के साथ विकासखंड परासिया की तहसील उमरेठ के ग्राम रिधोरा, छावडीकला और बीजकवाड़ा के कृषकों के खेतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम रिधोरा के कृषक श्री जयपाल पवार, श्री रामकृष्ण पवार एवं अन्य स्थानीय कृषकों से सीधा संवाद किया एवं कृषक श्री जयपाल पवार एवं श्री रामकृष्ण पवार के खेतों में लगी हरी खाद वाली फसलों में सन व रामतिल की फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषकों ने बताया कि इन फसलों का उपयोग हरी खाद के रूप में किया जा रहा है
जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे और यह हरीखाद वाली फसलें अच्छी भू-सुधारक होती हैं। यहां के कृषक श्री रामकृष्ण पवार ने अदरक के साथ फरास फसल को अंतर्वर्ती फसल के रूप में लगाकर नवाचार किया है, जिसका भी कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण किया। उमरेठ तहसील के अंतर्गत आर.के.नर्सरी के संचालक श्री पवन पवार के साथ भी कलेक्टर ने सीधा संवाद किया और ग्राम छाबड़ीकला के कृषक श्री गिरजा प्रसाद पवार, जिन्होंने 15 एकड़ में स्वीट कॉर्न मक्का फसल लगाई है, उसका भी अवलोकन किया । ग्राम बीजकवाडा के प्रगतिशील कृषक श्री गुरुप्रसाद पवार, जिन्होंने 50 एकड़ में स्वीट कॉर्न मक्का फसल को लगाया है, उसका भी कलेक्टर ने अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर बने नाडेप टांको का भी निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत रिधोरा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे भी लगाए। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.आर.सी.शर्मा, उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, के.व्ही.के. छिंदवाड़ा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डी.के. श्रीवास्तव, क़ृषि वैज्ञानिक डॉ.एस.के अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी क़ृषि श्री प्रमोद सिंह उट्टी, नायब तहसीलदार परासिया श्री रवींद्र पारधी, वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी श्री विनायक नागदेवने, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, बी.टी.एम.श्री अमित बघेल, सहायक पशु चिकित्सक श्री संजय इनवाती, ए.ई.ओ. श्री जी.एस.वाडिवा, श्री आर.के.सलामे, आर.एच.ई.ओ.श्री डेहरिया, श्री सल्लाम, श्री उइके सहित क्षेत्रीय पटवारी एवं सचिव के साथ ही ग्राम के कृषक उपस्थित थे।
May be an image of 9 people and grass
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »