कलेक्टर श्री सिंह ने किया तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट उमरेठ का औचक निरीक्षण
राजस्व महाभियान 2.0 के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में आज 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक “राजस्व महा-अभियान 2.0” चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में भी आज से राजस्व महाभियान 2.0 की शुरुवात हो चुकी है। अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों, जिन्हें ‘किसान सम्मान निधि’ नहीं मिल रही है या फिर अन्य कोई कठिनाई है, सभी प्रकार की राजस्व अभिलेख त्रुटियों के कारण से जो भी हितग्राही बचे हैं, उनका नाम जोड़ा जाएगा। साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा और जनता के हित का पूरा ध्यान रखते हुए अभियान के माध्यम से उनकी कठिनाइयों को दूर किया जाएगा।
अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री सिंह आज भ्रमण पर जिले के अनुविभाग परासिया पहुंचे और तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट उमरेठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों का अवलोकन व समीक्षा करते हुए अभियान के अंतर्गत सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने और नक्शा-खसरा की असमानता को समय सीमा में ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम, तहसीलदार उमरेठ श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार उमरेठ श्री रवींद्र पारधी और तहसील व नायब तहसीलदार कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।