♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कपूर्दा सिद्ध क्षेत्र में थैले में बिक रही शराब

अवैध शराब विक्री पर प्रतिबंध लगाने उपसरपंच संतराम जंघेला ने ग्रामीणों के साथ उठाई आवाज

चौरई :-  चौरई क्षेत्र में अवैध शराब का विक्रय लगातार जोरो पर शराब ठेकेदारों के द्वारा कुचियो के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर शराब बेची जा रही जिसको की स्थानीय अधिकारियों के साथ नेताओं का खुला संरक्षण मिल रहा है । उसी क्रम में क्षेत्र के सिद्ध धाम कपूर्दा में भी अवैध शराब बिक रही है यहां पर 10 से ज्यादा स्थानों से थैले में भरकर शराब बेची जा रही । जिसके संबंध में ग्राम के उप सरपंच संतराम जंघेला ने मीडिया को चर्चा में बताया कि वर्ष 2008 से कपूरदा सिद्ध क्षेत्र में शराब के विक्रय पर प्रतिबंध था जिसके लिए गांव वालों के सहयोग से काफी संघर्ष किया गया था ।

उसके बाद यहां पर शराब नहीं बिक रही थी लेकिन विगत कुछ दिनों से यहां पर गांव के दबंग के द्वारा शराब बेची जा रही जो कि लगभग 10 से ज्यादा स्थानों से बिक रही है । जिसके संबंध में कई बार पुलिस चौकी से लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी गई है के बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रहा है । बल्कि अब घर पहुंच कर शराब की सुविधा दी जा रही है जिससे कि गांव का धार्मिक वातावरण प्रभावित हो रहा है । वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के आदी हो रहे जिसे देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो रहे हैं । ग्रामीणों ने प्रशासन को संज्ञान दिलाते हुए अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने की मांग की ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »