♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेहरा सामाजिक संगठन ने साल श्रीफल देकर धन्यवाद पत्र एसडीओपी को सौपा

चौरई –मेहरा डेहरिया समाज जिला छिन्दवाड़ा ब्लाक चौरई के अध्यक्ष ललित डेहरिया जो कि पत्रकार भी हैं इनके ऊपर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला कर इनको जान से मारने की कोषिष कि गई है । इस हमले में ललित डेहरिया जी को सिर पर हाथ मे एवं पैर में गंभीर चोटें लगी है । जिनका ईलाज छिन्दवाड़ा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अति शीघ्र आरोपियों को गिरफतार कर उन पर कडी कार्यावाही की जावे ताकि भविष्य में ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों को सबक मिल सके आशय से ज्ञापन दिया था। इस प्रकरण में श्रीमान मनीष खत्री जिला पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी, टी आई जी एस उइके एवं एस आई टी  पुलिस दल द्वारा संवेदनशीलता तत्परता से से गहन जांच पड़ताल कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियों को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।

पुलिस प्रशासन की प्रभावशाली कार्य शैली और कर्तव्यों के प्रति तत्परता से डेहरिया मेहरा समाज जिला छिंदवाड़ा और प्रदेश समिति प्रभावित हुई जिसकी सराहना करते हुए 1 अक्टूबर को चौरई एसडीओपी एवं टी आई को साल श्रीफल भेट कर  धन्यवाद पत्र सौपा।उक्त प्रकरण में चौरई  के  समस्त वर्गों द्वारा  सकारात्मक सहयोग के लिए भी मेहरा  डेहरिया समाज ने आभार व्यक्त किया। जिला मेहरा डेहरिया समाज के जिला उपाध्यक्ष जयविंद डेहरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों रामकुमार डेहरिया कार्यकारी अध्यक्ष, भवानी डेहरिया, सुरेश डेहरिया कालकोटी, भरत डेहरिया,  कन्हैया डेहरिया,  प्रेमदास डेहरिया केवलारी, सुखदास डेहरिया केवलारी इस दौरान मेहरा डेहरिया संगठन के साथी उपस्थित रहे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »