मतदान दलों और माईक्रोऑब्जर्वर के लिये तृतीय रेंडमाईजेशन संपन्न
अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों और माईक्रोऑब्जर्वर के लिये तृतीय रेंडमाईजेशन आज कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया।
यह तृतीय रेंडमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.एम.मुथुकुमार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह व रिटर्निंग अधिकारी अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, मैनपॉवर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अंकित भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अमरवाड़ा विधानसभा के 332 मतदान केंद्रों में मतदान कराने के लिए रिजर्व सहित कुल 365 मतदान दलों का गठन किया है और 62 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इन 332 मतदान केंद्रों में से 11 पिंक बूथ बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के लिए मतदान 10 जुलाई 2024 को होगा, जिसमें विधानसभा के 2,56,959 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और मतगणना 13 जुलाई 2024 को होगी।