पालादोन में चल रहे सीताराम संकीर्तन का हुआ समापन
पांच शनिवार से किया जा रहा था सीताराम संकीर्तन भंडारे प्रसाद के साथ हुआ समापन
चौरई :- बिच्छू पहाड़ के साध बालक दास जी महाराज के उपस्थिति में ग्राम में बीते पांच शनिवार से अमित वर्मा के निवास पर सीताराम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा था जिसका की आज समापन हुआ है । समापन अवसर पर आज सुबह से ही सीताराम संकीर्तन का गायन किया गया है साथ ही शाम को भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया है समापन अवसर पर उपस्थित बालक दास जी महाराज ने चर्चा में बताया है कि सीताराम संकीर्तन में जिव्हा भूमिका निभाती है जब हम जिव्हा से किसी का संकीर्तन करते हैं तो हमारी पूरी ज्ञानेंद्रिय प्रभावित होती है और शरीर में उसकी ध्वनि तरंगें अध्यात्म की ओर ले जाकर निश्चित सकारात्मक परिवर्तन लाती इससे हमको धार्मिक लाभ ही नहीं वरन् स्वास्थ्य लाभ भी होता है साथ ही मन में सकारात्मक विचार भी आते हैं एवं याददाश्त भी बढ़ती है मन भी प्रसन्न होता है इसलिए इंसान को सीताराम संकीर्तन से जुड़कर जीवन का आनंद लेना चाहिए ।
साथ ही बताया है कि आगामी सीताराम संकीर्तन का आयोजन चौरई के वार्ड नंबर 2 हिबरखेड़ी बस स्टैंड में पप्पू शर्मा जी के निवास पर 22 जून से 24 जून तक रखा गया है जिसमें समस्त क्षेत्रवासी पहुंचकर संकीर्तन का आनंद लेते हुए हनुमान जी के द्वारा दी जाने वाली दक्षिणा भी प्राप्त करेंगे । इस अवसर पर बिच्छू पहाड़ आश्रम के उत्तराधिकारी चैतन्य दास जी महाराज एवं बड़ी संख्या में हनुमान जी के भक्तगण उपस्थित रहे