पी.एम.श्री स्कूल के प्राचार्यों की दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्न
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि पी.एम. श्री योजना का मुख्य लक्ष्य भारत के 14500 पुराने स्कूलों को सुधार करना है और शिक्षा नीति 2020 को सभी स्कूलों में लागू करना है, ताकि बच्चों को सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा से जोड़ा जा सके और इन स्कूलों को नया रूप दे सकें। पीएम श्री योजना के अंतर्गत विकसित पी.एम.श्री स्कूल अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे। इन उद्देश्यों को लेकर मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिलें के चयनित 22 पी.एम.श्री स्कूल योजना के अंतर्गत स्कूलों के प्राचार्यों की दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल, एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.काले की उपस्थिति में 10 जून 2024 को प्रातः 10:30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यशाला का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में किया गया।
कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा सभी प्राचार्यों को निर्देश दिये गये कि पी.एमश्री योजना भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिसे जमीनी स्तर पर संचालित किया जाये। उन्होंने पीएम.श्री स्कूल योजना का परिचय एवं क्रियान्वयन, पी.एम.श्री स्कूल के 06 स्तम्भ- पाठ्यक्रम, शिक्षण एवं मूल्यांकन, मानव संसाधन एवं स्कूल लीडरशिप, बुनियादी संरचना, प्रबंधन, मॉनिटरिंग एवं गवर्नेंस समावेशी प्रक्रिया एवं लैंगिक समानता, संतोषजनक लाभार्थी, एक्शन प्लान एवं एक्शन प्रोजेक्ट, पीयर लर्निंग समुदाय, क्लीन एंड ग्रीन स्कूल के रिसोर्स पर्सन डीवीसी डॉ.साबिर फारूखी एवं अन्य रिर्सोस पर्सन प्राचार्य पी.एम.श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भतोडिया कला श्री राजेन्द्र पटेल, प्राचार्य पीएम.श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा श्री प्रहलाद डेहरिया द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।