पेसा जिला समन्वयक ने ग्राम गड़िया में आयोजित सामाजिक
कार्यक्रम में 21 ग्राम के ग्रामसभा अध्यक्षों को बताये उनके अधिकार
जिले के विकासखंड बिछुआ की ग्राम पंचायत कपूरखेड़ा के ग्राम गड़िया में सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन में 21 ग्राम के ग्रामसभा अध्यक्षों को मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत छिंदवाड़ा के पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम ने पेसा एक्ट, पेसा से संबंधित जल, जंगल, जमीन और उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी प्रथा और सांस्कृतिक परंपरा, पेसा कानून लागू होने से ग्रामों में विशेष ग्रामसभा का गठन, ग्रामसभा की शक्तियां, गांव की नदियां, भूमि प्रबंधन, खनिज, मादक पदार्थों पर पाबंदी, श्रम शक्ति की योजना, गांव में वनोपज, महिला बाल विकास योजना एवं आदिवासी परंपरा को बनाए रखने की जानकारी देते हुये ग्रामीणों को जागरूक किया। ब्लॉक समन्वयक श्री प्रदीप भलावी ने भी तेंदुपत्ता संग्रहण के लिये ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिये ग्राम सभा के सदस्यों को हर बार ग्राम सभा में उपस्थित रहने का आग्रह किया व मादक पदार्थों के नियंत्रण के लिये प्रस्ताव पारित करने की बात कही।
ग्राम पंचायत कपुरखेड़ा के ग्राम गड़िया में आयोजित इस ग्रामसभा में पूर्व पेसा एक्ट अध्यक्ष श्री इंद्रलाल धुर्वे, पेसा मोबिलाइजर श्री गरीश आतराम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती महावती भलावी, श्री सतीश भलावी एवं पेसा एक्ट ग्राम सभा अध्यक्ष एवं सभी पेसा मोबिलाइजर्स का भरपूर सहयोग रहा व इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।