♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पितृपक्ष के अवसर पर श्रीमद भागवत कथा का हो रहा है आयोजन

कथा के पंचम दिन आज गोवर्धन पूजा बाललीला एवं 56 भोग का किया गया वर्णन

चौरई : उत्सव रामायण महिला मंडल के द्वारा ब्रह्म समाज भवन में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पत्र पक्ष के अवसर पर किया जा रहा है । जिसमें कथा का वाचन कथा व्यास आचार्य पंडित जितेंद्र तिवारी शारदा पीठ द्वारिका गुजरात के द्वारा की जा रही । कथा के आज पांचवे दिन आचार्य श्री के द्वारा बाल लीला गोवर्धन पूजा एवं भगवान को लगाए जाने वाले 56 भोग का विस्तार से वर्णन किया गया । साथ ही पितृपक्ष की दशमी तिथि के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है । कथा का शुभारंभ 23 सितंबर दिन सोमवार से कलश शोभायात्रा के साथ हुआ एवं कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 तक आचार्य श्री के द्वारा संगीतमय ढंग से प्रस्तुत की जा रही है जिसका श्रवण करने बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से श्रोता पहुंच रहे एवं कथा का आनंद ले रहे। 

कथा को दिव्य और भव्य बनाने के लिए आचार्य श्री के साथ द्वारिका से आए उनके सहयोगी हिमांशु शर्मा, ऋषभ अग्निहोत्री श्री राम दुबे बनारस के द्वारा मंत्रोचार से पूजन कर एवं संगीत पर सहयोग देकर आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया जा रहा है जो कि लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बना हुआ ।

आज पंचम दिन आयोजन स्थल से कथा के संबंध में आयोजक मंडल ने जानकारी देकर बताया है कि पितृ पक्ष के अवसर पर आयोजित कथा का समापन 30 सितंबर सोमवार को होगा । कथा के शुभारंभ अवसर से ही बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर सेवाएं दे रही है साथ ही नगर के सामाजिक संगठन रामसेवक परिवार एवं सहायता ग्रुप भी अपनी सहभागिता दे रहे है । कथा के आयोजन से नगर में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ आयोजक मंडल सदस्यों ने मीडिया के माध्यम से  जानकारी देते हुए सभी लोगों को कथा में सम्मिलित होने की अपील की ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »