पूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण और उनकी समस्याओं के निवारण के लिये भूतपूर्व सैनिक रैली/सम्मेलन चंदनगांव में संपन्न
छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के पूर्व सैनिकों, अधिकारी/जूनियर कमीशंड अफसर और अन्य रैंक/विधवाओं और वीर नारियों तथा उनके आश्रितों के लिए जिला स्तरीय पूर्व सैनिक रैली/सम्मेलन का आयोजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बोर्ड श्री शीलेन्द्र सिंह और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (से.नि.) लेफ्टिनेंट कर्नल जया जेवियर की अध्यक्षता में आज चंदनगांव स्थित मणि महल लॉन में संपन्न हुआ ।
इस रैली/सम्मलेन का उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों के उत्थान के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नवीनतम कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार करना और व्यक्तिगत शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए पूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों को एक मंच प्रदान करना है। सम्मेलन में मध्य भारत एरिया जबलपुर, स्टेशन सेल जबलपुर तथा ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर से सीएसडी कैंटीन, बैंड, ईसीएचएस, मिलिट्री हॉस्पिटल से चिकित्सा अधिकारी, सीडीए प्रतिनिधि ने पूर्व सैनिकों की समस्या सुनी और निराकरण किया ।
जिला प्रशासन ने रोजगार एवं उद्योग की टीमें उपलब्ध कराई। सिगनल रिकॉर्ड की टीम के द्वारा स्पर्श हेल्पलाईन और पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया गया । शासकीय विद्यालय चंदनगांव के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । रैली में सेना के कर्नल जे.एस.प्रसाद, कर्नल प्रसन्ना, लेफ्टिनेंट कर्नल जैकब और मेजर ऋषि ने भी भाग लिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (से.नि.) लेफ्टिनेंट कर्नल जया जेवियर ने राज्य सैनिक बोर्ड और केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वोट ऑफ़ थैंक्स कल्याण संयोजक सूबेदार श्री राजेश पाटिल द्वारा दिया गया। सभी प्रतिभागियों को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया गया।