♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रदेश व अन्य राज्यों के लिए मॉडल बना छिन्दवाड़ा

जिले का पर्यटन ग्राम सावरवानी छत्तीसगढ़, तेलांगना सहित प्रदेश के कई जिलों से होम स्टे देखने आ रहे एक्सपोजर दल

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिन्दवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सवारवानी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है। यहाँ के होम स्टे को टूरिज्म बोर्ड ने मॉडल बनाया है।
अब देश के अन्य राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों में बनने वाले होम स्टे के धारक सावरवानी में बने होम स्टे और यहां पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं को देखने आ रहे हैं। देश के दो राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलांगना से आए होम स्टे धारक हाल ही में पर्यटन ग्राम सवारवानी की विजिट करके जा चुके हैं।  छिन्दवाड़ा जिले के धूसावानी के होम स्टे संचालक तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर सावरवानी पहुंचे हैं। सहयोगी संस्था सतपुड़ा सेल्फ रिलायंट फॉर्मर के साथ रिस्पांसिबल ग्राम अंचल पर्यटन जागरूकता समिति धूसावानी के सदस्यों ने सावरवानी में चल रही एक्टिविटी देखी और यहां रुके पर्यटकों से बातचीत की। अब तक मध्यप्रदेश के खरगौन, छतरपुर, बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम व अन्य जिलों से कई एक्सपोज़र दल सावरवानी की तीन-तीन दिन की विजिट कर चुके हैं और यहां बने होम स्टे, पर्यटकों को दिए जाने वाले भोजन, सुविधाओं और अन्य गतिविधियों को देख चुके हैं। अब यह दल अपने गांव में बनने वाले होम स्टे को सावरवानी मॉडल जैसा बनाएंगे ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले और पर्यटक स्वयं को सुरक्षित भी महसूस करे। अन्य प्रदेशों व प्रदेश के अन्य जिलों के होम स्टे धारकों को सावरवानी मॉडल दिखाने के पीछे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की रिस्पांसिबल टूरिज्म की अवधारणा भी है।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन ग्राम सावरवानी में कई विकास कार्य चल रहें हैं। गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर खास फोकस दिया गया है। पर्यटकों को विभिन्न एक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन, विलेज वेज संस्था और पर्यटन विकास समिति सावरवानी के सामूहिक प्रयासों से अब एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब देश या विदेश के पर्यटक सावरवानी में न हों। सावरवानी में कभी एक-कभी दो-चार और कभी पूरे होम स्टे पर्यटकों से गुलजार रहते हैं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »