रोड शो एवं संगोष्ठी के माध्यम से अन्न की दी जानकारी
क्या अन्न खाएं के संबंध में विशेषज्ञ द्वारा दिया गया मार्गदर्शन
चौरई : जनपद पंचायत सभागृह में आज राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत अन्न के संबंध में संगोष्ठी कर जानकारी दी गई । साथ ही रोड शो कर नगर के नागरिकों को जागरूक किया गया। आयोजन के संबंध में चौरई क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी उमेश पाटिल ने मीडिया को चर्चा में बताया है कि शासन के दिशा निर्देश पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में विकासखंड से आए हुए खाद बीज विक्रेता आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ कृषि मित्र को क्या अन्य खाएं एवं अन्न को भोजन के में कैसे शामिल करें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संगोष्ठी में आए हुए लोगों की जिज्ञासाओं के प्रश्नों का भी समाधान कर आज वर्तमान में स्वास्थ्य को लेकर आ रही समस्या जैसे बीपी शुगर कोलेस्ट्रॉल मोटापा थकान जैसी बीमारियों के संबंध में किस अन्न से क्या पोषण मिलता है और उसका कितनी मात्रा में प्रयोग किया जा सकता है जिससे कि शरीर को नुकसान ना हो के बारे में विस्तार से विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गई ।
ये रहे उपस्थित
संगोष्ठी के कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता लखन वर्मा जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी कृषि समिति की अध्यक्ष संगीता वर्मा अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा कृषि विकास अधिकारी नीलकंठ पटवारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम के अवस्थी के साथ बड़ी संख्या में कृषि मित्र चांद चौरई क्षेत्र के खाद बीज व्यापारी डीपी मिश्रा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।