सेवा सहकारिता गोदाम में किया गया वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सेवा सहकारिता विभाग कर्मचारीयों ने सामूहिक किया पोधा रोपण
चौरई :- एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विभाग व संस्थानों में 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक पौधों का रोपण किया जा रहा है ताकि पर्यावरण को शुद्ध बनाया जा सके और पर्यावरण संतुलन बना रहे इसी कड़ी में चौरई सेवा सहकारिता गोदाम में अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे छायादार पौधे लगाए गए साथी इनके संरक्षण व संवर्धन हेतु उचित प्रकार की व्यवस्था वह देखने की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई
संतोष रघुवंशी प्रबंधक ने बताया कि यह अभियान चलाने से जन जन तक अब पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है ओर हर व्यक्ति एक पेड़ मा के नाम कार्यक्रम से सहज जुड़ रहा है यही स्वप्रेरणा इस अभियान कि सतत निरंतरता को प्रदर्शित कर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करता नजर आ रहा है जिससे इस अभियान कि सफलता को देखा जा सकता है मेरा सभी से आग्रह है कि आप अपनी सहभागिता इस अभियान को सफल बनाने मै जिम्मेदारी से निभाए ओर एक पेड़ जरूर लगाएं ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मै पत्रकार श्याम चौरसिया,आत्माराम डेहरिय,नितिन ठाकुर, मजीद खान राजेश डेहरिया, जुनेद खान,रघुबीर वर्मा,योगेंद्र मोहेरसिया ने भागीदारी दी |