समस्त शाखा प्रबंधकों को आवंटित लक्ष्य के विरूध्द ऑनलाईन प्रक्रिया से प्राप्त ऋण प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये 02 योजनाएँ क्रमशः भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना लागू की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के सभी शाखा प्रबंधकों को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध ऑनलाईन प्रक्रिया से प्राप्त ऋण प्रकरणों पर तत्काल समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। ऋण आवेदनों का प्रेषण, प्रकरणों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण समस्त पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा।