स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत बिछुआ शहर के लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
दोनों नगरीय निकायों के लिए तैयार डीपीआर का हुआ अनुमोदन
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय नगरपालिका परिषद डोंगर परासिया एवं नगर परिषद बिछुआ की स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)-2.0 योजना के अंतर्गत जल प्रबंधन कार्य की तैयार डीपीआर के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा क्षेत्र परासिया के विधायक श्री सोहनलाल वाल्मिक, नगरपालिका परिषद डोंगर परासिया के अध्यक्ष श्री विनोद मालवीय, नगर परिषद बिछुआ के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र बोबडे, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण छिंदवाड़ा श्री आर.एस. बाथम एवं संबंधित निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उपयंत्री तथा डी.पी.आर कंसलटेंट उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह व समिति के समक्ष ए.बी.आर. कन्सलटेंट छिंदवाडा द्वारा तैयार की गई नगरपालिका डोंगर परासिया की 1029.99 लाख रुपए की डी.पी.आर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रस्तुत की गई। जिसमें एस.टी.पी., नाला एवं नाली निर्माण चैक आदि कार्य किया जाना है। तैयार डीपीआर का अनुमोदन जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति द्वारा किया गया। इसी प्रकार नगरपरिषद बिछुआ के उपयंत्री श्री सौहार्द माथरे द्वारा 420.00 लाख रुपए की तैयार डी.पी.आर. कलेक्टर श्री सिंह व समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस डीपीआर में एस.टी.पी., पंम्प हाउस, ग्रेविटी व अन्य कार्य शामिल हैं। तैयार डीपीआर का अनुमोदन जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति द्वारा किया गया।