♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तामिया में परंपरागत बीज उत्सव मेले का हुआ आयोजन

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के बीजाढाना ग्राम में परंपरागत बीज उत्सव मेला का आयोजन परार्थ समिति छिंदवाड़ा व कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा एवं देलाखारी के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के 10 ग्रामों की 150 कृषक महिलाओं ने भाग लिया तथा परंपरागत बीजों की एक प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लुप्त होते जा रहे परंपरागत बीजों को सुरक्षित रखना और अपनी परंपरा को संजोये रखने का प्रयास करना है। इस कार्यक्रम में परार्थ समिति की मंजिरी चांदे द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बीज प्रदर्शनी के माध्यम से बीजों का आपस में आदान-प्रदान किया जाएगा जिससे हमारे परंपरागत बीजों को बचाया जा सके।
कार्यक्रम को वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ.श्रीवास्तव द्वारा परंपरागत बीजों को सुरक्षित भंडारण करने की जानकारी प्रदान की गई तथा परंपरागत वस्तुएं, व्यंजन एवं प्रचलन में प्राचीन तौर-तरीके को संजोकर रखने तथा लघु धान्य फसलों को प्रसंस्करण कर बेचने की समझाईश दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी तामिया के डॉ.एस.के. अहिरवार ने प्राकृतिक खेती और इसके घटकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के अन्त में महिला कृषकों के द्वारा मिलेट दाल, सब्जियां, धान, विभिन्न अनाजों के बीजों का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम को एसडीआईए नेटवर्क मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित किया गया था।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »