ठूठमर मॉल में आंगनबाड़ी भवन एवं खेत सड़क की उठ रही मांग
वर्ष 1998 से नहीं बना आंगनबाड़ी केंद्र,प्राथमिक शाला भवन में लग रही आंगनवाड़ी
चौरई :- जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आमझिरी के ठूठमर माल ग्राम में आंगनवाड़ी की घोषणा होने के बाद से लेकर अब तक यहां भवन नहीं है । यहां पर 0 से लेकर 5 वर्ष के 70 बच्चे पंजीकृत है तो वही 12 से ज्यादा गर्भवती एवं धात्री महिलाएं लेकिन आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मातृत्व एवं शिशु का विकास नहीं हो पा रहा है । प्राथमिक शाला भवन में ही आंगनबाड़ी के कार्य संपादित हो रहे हैं यहां पर ही टीकाकरण एवं स्कूल की कक्षाएं लग रही है भवन नहीं होने से आंगनवाड़ी की सामग्री भी नहीं मिल पा रही है जिससे की ग्रामीणों को महिला बाल विकास की योजनाओं के लाभ मिलने में परेशानी हो रही है
ग्राम सभा में आंगनबाड़ी भवन के लिए रखा गया प्रस्ताव
लंबे समय से लगातार आंगनबाड़ी भवन की मांग की जा रही है जिसको लेकर ग्राम सभा में भी इसके प्रस्ताव रखे जा चुके हैं महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर के द्वारा भी आंगनबाड़ी भवन के लिए आवेदन महिला बाल विकास अधिकारी को दिए जा चुके हैं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा भी खसरा नक्शा सहित कार्यवाही पूर्ण कर ग्राम पंचायत एवं संबंधित कार्यालय को दी गई । लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते यहां ग्रामीणों को आंगनबाड़ी भवन नहीं मिल पा रहा है और परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही ।
इनका कहना है
हमने आंगनबाड़ी भवन के संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी को जानकारी दे दिए साथ इसका प्रस्ताव भी हमने विभाग को दिया है मैं जब भी केंद्र के निरीक्षण में जाती हूं तो जो परेशानी दिखती है उसका में संबंधित अधिकारियों को जानकारी देती हूं । मैं आपके द्वारा दिए गए संज्ञान के बाद एक बार फिर अपने स्तर से अधिकारियों से बात करूंगी और उसका लिखित प्रस्ताव भी बनाकर दूंगी
संजू विश्वकर्मा सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग
हमने कई बार ग्राम सभा में एवं हमारे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है मीटिंग में भी हर बार बोला है और प्राप्त निर्देशों के आधार पर दो से तीन बार खसरा नक्शा और आवेदन भी दिया जा चुका है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है यह स्थिति वर्ष 1998 से है और भवन नहीं होने से वहां पर में रजिस्टर एवं अन्य सामग्री भी नहीं रख पा रही हूं जब भी कोई निरीक्षण के लिए आता है तो उन्हें घर से ही लेकर वहां जाना होता है यह बहुत बड़ी समस्या है ।
कौशल्या कवरेती आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठूठमर माल
लंबे समय से खेत सड़क की की जा रही मांग
इसी के साथ ही ठूठमर माल प्राथमिक शाला भवन से मोरन गोह खेत सड़क का भी निर्माण का रुका हुआ है जिससे कि किसानों को परेशानी हो रही है यहां के ग्रामीण किसानों ने सड़क बनाने की भी मांग रखी किसान संतु कबरेती रघुवीर सिंह रघुवंशी गेंदालाल रघुवंशी ने मीडिया को चर्चा में बताया है कि कई बार पंचायत के संबंध में प्रस्ताव दिया जा चुका है लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे की बारिश के दिनों में क्षेत्र के कृषकों को कृषि कार्य करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है .
हमने कई बार आंगनबाड़ी भवन एवं खेत सड़क रास्ते के लिए ग्राम सभा में चर्चा की है शासन के समस्त प्रस्ताव भेजा है जैसे ही हमें स्वीकृति प्राप्त होगी एवं बजट मिलेगा उसके आधार पर हम ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्य कर पाएंगे ।