विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिन्दवाड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में 10 जुलाई 2024 को विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत मतदान होना है। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री पार्थ जैसवाल ने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों आयोजित करने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरवाड़ा, हर्रई व तामिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका/नगरपंचायत अमरवाड़ा व हर्रई तथा नोडल अधिकारी स्वीप विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अमरवाड़ा, हर्रई व तामिया को इस संबंध में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री जैसवाल ने बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप, निर्वाचन साक्षरता क्लब, महाविद्यालय के कैम्पस एंबेसेडर, मतदान केन्द्रों में चुनाव पाठशाला के सदस्यों को सक्रीय करने, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में स्थापित वोटर अवेयरनेस फोरम, स्वीप समिति के सदस्यों, सामाजिक स्व-सहायता समूह, अशासकीय संस्थाओं, मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, रैली, साईकिल/मोटर साईकिल रैली, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में निबंध, भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, स्लोगन लेखन प्रतियोगितायें, आंगनवाड़ी केन्द्रों/स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से महिला मतदाताओं की जागरूकता रैली, मतदान कलश यात्रा एवं व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता, दीवारों पर नारे लेखन, कचरा गाड़ी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के गीत जिंगल का प्रसारण, ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, सेल्फी पाईंट, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये सम्मान कार्यकम, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार, हस्ताक्षर अभियान, बीएलओ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों द्वारा गृह संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित करने, लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में विशेष जागरूकता गतिविधियां, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां, एनसीसी, एनएसएस, एनवायके द्वारा कैण्डल मार्च, नैतिक मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर शत-प्रतिशत मतदान कराने के निर्देश दिये हैं।