विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिये अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्व
विधानसभा क्षेत्र 123 अमरवाड़ा के उप निर्वाचन 2024 के लिये 13 जुलाई 2024 को प्रात: 8 बजे से शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में मतगणना प्रारंभ होगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा मतगणना की विभिन्न व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने मतगणना कार्य के लिये सौंपे गये दायित्वों के पालन के लिये आवश्यक अधिकारियों व कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश पृथक से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराते हुये जारी कराने के निर्देश सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में मतगणना परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अवधेश प्रताप सिंह को प्रभारी अधिकारी, ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियो, मतगणना अभिकर्ताओं, मीडियाकर्मियों के लिये वाहन के लिये पृथक-पृथक पार्किंग व्यवस्था के लिये एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन व अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था के लिये नगरपालिक निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय को प्रभारी अधिकारी, मतगणना परिक्षेत्र में आवश्यक बैरीकेटिंग व्यवस्था एवं मीडिया कक्ष हेतु चिन्हित स्थल आवश्यक कक्ष तैयार करने के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग छिंदवाड़ा श्री आसिफ मण्डल व अ.वि.अ.लोक निर्माण विभाग छिंदवाड़ा श्री आकाश खरे को प्रभारी अधिकारी, मीडिया कक्ष का आयोग के निर्देशानुसार कम्प्यूटर, नेटवर्क, इंटरनेट, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन, यूपीएस इत्यादि की व्यवस्था के लिये जिला सूचना विज्ञान केन्द्र छिंदवाड़ा श्री अंकित भार्गव को प्रभारी अधिकारी, मतगणना के दौरान आवश्यक मतगणना से संबंधित जानकारी मतगणना स्थल पर तैयार मीडिया कक्ष में मीडियाकर्मियों के मध्य प्रसारित की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी, मतगणना कार्य में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिये सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल हेतु मतगणना से संबंधित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाओं के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल व विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री असरफ अली एवं भंडार लिपिक निर्वाचन शाखा छिंदवाड़ा श्री ललित कुमरे को प्रभारी अधिकारी, प्रेक्षक कक्ष हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल हेतु वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही, वीडियोग्राफी संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये जिला खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार को प्रभारी अधिकारी, मतगणना कक्षों, मीडिया कक्षों, अभ्यर्थी कक्ष एवं अन्य स्थानों पर शुध्द पेयजल की व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंण्ड संभाग छिंदवाड़ा को प्रभारी अधिकारी, मतगणना संबंधित आवश्यक समाचार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तत्काल समय-समय पर जारी करने एवं मीडिया संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये जिला जनसंपर्क अधिकारी छिंदवाड़ा सुश्री नीलू सोनी को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के लिये पानी, चाय, नाश्ते की व्यवस्था के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल पर चिकित्सा हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा को प्रभारी अधिकारी, मतगणना कार्य में निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिये म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा के अधीक्षण अभियंता श्री खुशियाल शिववंशी व अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी छिंदवाड़ा श्री आर.के.कुशराम को प्रभारी अधिकारी, आवश्यक फ्लैक्स-बैनर की जानकारी के लिये जिला कोषालय छिंदवाड़ा श्री गौरीश बारामाटे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार मतगणना उपरांत ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों की सीलिंग कार्य में लगने वाली आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था के लिये रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा को प्रभारी अधिकारी, आवश्यक ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट संबंधित अन्य कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक-1 छिंदवाड़ा श्रीमती कविता पटवा को प्रभारी अधिकारी, मतगणना दिवस के पूर्व स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों को रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में मतगणना स्थल पर लाने के लिये कर्मचारियों के लिये आवश्यकतानुसार जैकेट की व्यवस्था के लिये परियोजना अधिकारी जिला शहरी अभिकरण छिंदवाड़ा श्री रोशन सिंह बाथम को प्रभारी अधिकारी, मतगणना के उपरांत ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों को वाहन के माध्यम से जिला वेयर हाउस छिंदवाड़ा में रखने की व्यवस्था के लिये नगरपालिक निगम आयुक्त श्री चन्द्रप्रकाश राय को प्रभारी अधिकारी, जिला वेयर हाउस छिंदवाड़ा में 13 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे से ईव्हीएम व्हीव्हीपेट मशीनों को वाहन से उतारकर नियत स्थानों पर संधारण की व्यवस्था के लिये कृषि उपज मंडी सचिव छिंदवाड़ा श्री राजेश परते को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल हेतु फ्लैक्स-बैनर्स संबंधित आवश्यक कार्य की व्यवस्था के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री आकाश खरे व प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा श्री ब्रिजेश पाण्डे को प्रभारी अधिकारी, मतगणना स्थल हेतु परिचय पत्र से संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी को प्रभारी अधिकारी, मतगणना संबंधी रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त मतगणना परिणाम राउंडवाईस प्राप्त कर उद्घोषित करना एवं अन्य आवश्यक उद्घोषणायें करने के लिये उद्घोषक की व्यवस्था के लिये शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्रीमती टीकमणि पटवारी व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री धीरेन्द्र दुबे को प्रभारी अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चाही गई ऑफलाईन जानकारी समय-समय में भेजने की संपूर्ण व्यवस्था के लिये सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह व निर्वाचन सुपरवाईजर जिला निर्वाचन छिंदवाड़ा श्री सुधाकर कोहले को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपे गये हैं ।